[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू में बाजार, होटल और स्कूल बंद:करीब 3 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित, खाटूश्यामजी के मास्टर प्लान का विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटू में बाजार, होटल और स्कूल बंद:करीब 3 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित, खाटूश्यामजी के मास्टर प्लान का विरोध

खाटू में बाजार, होटल और स्कूल बंद:करीब 3 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित, खाटूश्यामजी के मास्टर प्लान का विरोध

खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी के मास्टर प्लान-2041 के प्रारूप को रद्द करने की मांग को लेकर आज खाटू कस्बा पूरी तरह से बंद है। दुकान, होटल और प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखा गया है। हालांकि बाबा खाटूश्याम का मंदिर खुला है। बाजार बंद होने से भक्तों को परेशानी हो रही है वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है। 27 जून को मास्टर प्लान प्रारूप 2041 का प्रकाशन किया गया था। एक महीने तक इस पर आपत्ति लगाने का समय दिया गया था, जिस पर करीब 573 आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। नगर पालिका बोर्ड की ओर से इसे खारिज करने को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।

बंद के चलते आज खाटू में दुकानें और ई रिक्शा बंद रहने के चलते आज श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बंद के चलते आज खाटू में दुकानें और ई रिक्शा बंद रहने के चलते आज श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बाजार बंद होने से 3 करोड़ का व्यापार प्रभावित
बंद के दौरान खाटू की करीब 250 दुकान बंद है। इससे लगभग 3 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा। मंदिर खुलने के कारण भक्त दर्शन करने आ रहे है। ये स्थानीय सहित बाहरी राज्यों और जिलों से भी है। बाहर से आने वाले भक्तों के होटल में ठहरने से आमदनी होती है। वहीं खरीददारी के कारण दुकानदारों को भी फायदा होता है लेकिन आज बंद के कारण नुकसान हो रहा है।

लोग बोले- ऐसे विकास से नुकसान

खाटू कस्बे के निवासी पप्पू कुमार ने कहा- खाटू में 2041 मास्टर प्लान का जो प्रारूप आया है। वह खाटू कस्बे को उजाड़ने वाला है। यदि सरकार इस को रद्द नहीं करेगी तो आगे खाटू कस्बे के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। आज खाटू सम्पूर्ण रूप से बंद है। मास्टर प्लान के प्रारूप में दर्शन मार्ग के दक्षिणी हिस्से में आने वाले काफी मकान और दुकानों आदि को शामिल किया गया है। मास्टर प्लान लागू होता है तो इससे लोगों को काफी नुकसान होगा, जिसके चलते कस्बे में लगातार इस मास्टर प्लान के प्रारूप का विरोध बढ़ता जा रहा है।

बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है। वही आज सुबह से लोगों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हुए हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द मास्टर प्लान के प्रारूप को रद्द करें। ऐसा विकास किस काम का जिससे लोगों को नुकसान होता हो।

खाटू में दर्शन सुविधाओं के विकास के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपए की घोषणा की थी।
खाटू में दर्शन सुविधाओं के विकास के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपए की घोषणा की थी।

खाटू श्याम कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ का बजट
राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश किया गया था, जिसमें डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने 100 करोड़ रुपए की रााशि से खाटूश्यामजी कॉरिडोर विकसित करने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम कॉरिडोर बनाया जाएगा।

सरकार की ओर से सड़कों की चौड़ाई, आमजन को सुविधाएं, चौराहे का निर्माण, पार्क निर्माण और सौंदर्यकरण समेत विकास कार्य करवाने की योजना बनाई गई है। इस काम में खाटू के कुछ होटल और मकान आएंगे, जिसका विरोध किया जा रहा है।

Related Articles