श्रीमाधोपुर : सीकर संभाग के केन्द्रीय बलों में कार्यरत लोगों को जोड़कर सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 नाम से वॉट्स एप ग्रुप बनाकर ढाणी सालावाली त्रिलोकपुरा निवासी सीआरपीएफ के शहीद महेन्द्र सिंह सामोता के परिवार के लिए 2 लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित की। वाट्स एप ग्रुप के एडमिन भागचंद सामोता के अनुसार जवानों ने बुधवार को ढाणी सालावाली पहुंचकर परिवार को सहायता राशि भेंट की।
जिसमें सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 ग्रुप के द्वारा 1,71,788 रूपए और फोर्सेज क्लब की ओर से 29,312 रूपए सहयोग राशि इकठ्ठी गई थी। ग्रुप के सीआरपीएफ सदस्यों ने बताया कि महेंद्र सिंह सामोता 11 जुलाई 2024 को अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 व फोर्सज क्लब के साथियों ने शहीद के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन धारण करके शहीद महेंद्र सिंह की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही इनके घर पर एक पौधा लगाया व वीरांगना फुली देवी के नाम से इस राशि का एक चैक शहीद के परिवार पत्नी फुली देवी, पिता गोमाराम व माता धन्नी देवी को सौंपा गया।
इस मौके पर CRPF व अन्य फोर्सज संस्थाओं की तरफ से मनोहर लाल स्वामी, औमप्रकाश निठारवाल, राजकमल, सोहन सिंह रोलानिया, बंशीधर सामोता, महादेव महरिया, राजेंद्र महरिया, राजेंद्र बुरड़क, रघुवीर सिंह जाखड़ मौजूद रहे। गांव तथा परिवार के हजारी लाल सामोता, मुकेश मांडिया, सांवरमल, राजेंद्र सामोता, शीशराम, श्रीराम स्वामी, गिरधारी, सुंडा राम, हरदेव, फुल सिंह सामोता आदि उपस्थित रहे।