[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रावणी तीज उत्सव पर सैकड़ो वृक्षों का पौधारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रावणी तीज उत्सव पर सैकड़ो वृक्षों का पौधारोपण

श्रावणी तीज उत्सव पर सैकड़ो वृक्षों का पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : डूण्डलोद स्थित डाॅ दयाशंकर जांगिड फार्म हाउस पर नवलगढ व डूण्डलोद के विशिष्ट जनों ने श्रावणी तीज उत्सव पर सैकड़ो वृक्षों का पौधारोपण किया। ज्ञात रहे पिछले पांच सालों में इस फार्म हाउस पर करीब 2000 पौधे लगाकर उनकी रक्षा की जा रही है। डूण्डलोद हरा भरा शहर बनने में सहायक हो रहा है। सभी ने वृक्षारोपण में सहयोग दिया तथा वृक्षमित्र पर्यावरण प्रेमी एवं सेवा निवृत व्याख्याता श्रवण कुमार जाखड सांखू के सौजन्य से आगंतुक अतिथियों को 121 पौधे बांटे गये जो अपने घरों में वृक्ष मां के नाम लगाकर उसकी रक्षा करेंगे। डाॅ जांगिड ने बताया कि नवलगढ व डूण्डलोद की दोस्ती इसी प्रकार फले फूले हम सब मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रमों मे भाग लें। दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आपने कहा कि वृक्षों से भी दोस्ती हमारे पर्यावरण के लिए जरूरी है।

इस अवसर पर नवलगढ के नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया वृक्षमित्र गंगाधर सिंह सुण्डा शीशराम डूडी पीरामल दायमा मेजर डीपी शर्मा एस एन विद्यालय कमेटी के सीईओ डा देवकी नंदन प्राचार्य नवीन शर्मा डाॅ अनिल कुमार शर्मा सुबोध स्कूल के निदेशक सुशील मील डाॅ संजय सैनी सह प्रांतपाल रामावतार सबलानिया पूर्व प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड मुरली मनोहर चोबदार जनार्दन घोडेला संजय शर्मा सेवा ज्योति वरिष्ठ एडवोकेट अश्विनी कुमार सीए जीतेन्द्र कुमार पंकज शाह सुहित पाडिया अनिल बिरोलिया सीताराम घोडेला बाबूलाल शर्मा ओमप्रकाश स्टेशन मास्टर इंजीनियर भंवरलाल जांगिड सुरेश कुमार जांगिड सी.एल सैनी अब्बास बारूदगर इलियास बारूदगर विशेसर दयाल जांगिड महाबीर प्रसाद जाखल वाले महाबीर प्रसाद निर्वाणों की ढाणी मनोज रूनला ओमी पंडित बद्रीप्रसाद जांगिड परमेश्वरलाल सिंघासन कैलाश जांगिड नंदकिशोर सोनी गंगाधर मील प्रमोद शर्मा बिरोल व डूण्डलोद के पिंटू सिंह बिकावत फतेह सिंह चौहान डाॅ भास्कर बी रावल डाॅ के डी यादव शंकरलाल शर्मा मुकेश पारीक सीताराम जीनगर सुभाष भूत हुसैन खां आदि उपस्थित रहे। फार्म हाउस संचालक डाॅ मनीष डाॅ मीनाक्षी सरोज जांगिड एडवोकेट मोरवी जांगिड ने भी पौधारोपण कर तीज त्योहार का आनंद उठाया। अतिथियों की घेवर परोस कर मनुवार की गई।

Related Articles