ईद बानो को न्याय दिलाने के लिए चल रहा धरना प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त किया
ईद बानो को न्याय दिलाने के लिए चल रहा धरना प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं संक्रमित की जगह सही किडनी निकालने से ईद बानो की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के आश्वासन के बाद तीसरे दिन समाप्त हो गया। इससे पहले तीसरे दिन तेज बरसात के बीच लोग धरने पर बैठे रहे। दोपहर बाद प्रतिनिधि मंडल सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत से मिला।
प्रभारी मंत्री गहलोत ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल को सीएम से मिलाने के लिए प्रतिनिधि मंडल को चार दिन बाद जयपुर बुलाया। मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए। धरने पर मदरसा बोर्ड जिलाध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, इकबाल लालपुरिया, मकबूल चेजारा,पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, इब्राहिम खान,एडवोकेट बजरंगलाल, शकिल फौजी, जाकिर झुंझुनूंवाला, शफीक खान, शब्बीर अहमद काजी, नूसरत खान, प्रदीप चंदेल, पार्षद साजिद सादा, एडवोकेट इरशाद फारूकी समेत अनेक लोग धरने पर बैठे।
पीड़ित परिवार को आवास दिलाएंगे : धरना स्थल पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी पहुंची व पीड़ित परिवार को मकान दिलाने का आश्वासन दिया। झुंझुनूं धरना समाप्त करने की घोषणा करते।
इन मांगों पर हुई सहमति
इमरान बड़गुजर, अजहर हुसैन, इकबाल लालपुरिया, इब्राहिम खान, जाकिर झुंझुनूंवाला, शफीक खान, ईद बानो के पति शब्बीर अहमद काजी के प्रतिनिधि मंडल की प्रभारी मंत्री से हुई वार्ता में मृतक ईद बानो के पति को संिवदा पर नौकरी या डेयरी बूथ दिलाने, सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को मिलने वाली पांच लाख रु. की सहायता दिलाने, दोषी डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई पर सहमति हुई। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल को मिलाकर सहायता दिलाने पर सहमति हुई।
आज होगा पोस्टमार्टम: नूआं गांव की रहने वाली ईद बानो (35) की 15 मई को झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में डॉ संजय धनखड़ ने संक्रमित किडनी की जगह सही निकाल दी थी।