चूरू : चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रूपए के इनामी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि वर्ष 2018 में सीकर फकीरपुरा कुलदीप बाजिया (27) पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस ने आरोपी एक बार गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मार्च माह में आरोपी का फिर कोर्ट से वारंट निकला था, लेकिन वह फरार चल रहा था।
दूधवाखारा पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कुलदीप बाजिया को चूरू से गिरफ्तार कर लिया है। फरारी के दौरान पुलिस की ओर से इस पर पांच हजार रूपए का ईनाम भी रखा गया था। वहीं बाजिया जिला स्तर पर टाॅप टेन में चिह्नित है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी वीरेन्द्र यादव, दूधवाखारा थाना के हैड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल दीलबाग व साइबर सैल प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल भागीरथ शामिल थे। इस कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार की अहम भूमिका रही।