महिला डॉक्टर और अस्पताल अधीक्षक से अभद्रता:पीजी करने आए डॉक्टर के खिलाफ प्रिंसिपल से शिकायत, जांच के लिए कमेटी गठित
महिला डॉक्टर और अस्पताल अधीक्षक से अभद्रता:पीजी करने आए डॉक्टर के खिलाफ प्रिंसिपल से शिकायत, जांच के लिए कमेटी गठित

चूरू : गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में पीडीयू मेडिकल कॉलेज में पीजी करने आए एक डॉक्टर के द्वारा ब्लड बैंक में एक महिला डॉक्टर और अस्पताल अधीक्षक से अभद्रता से बात करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत संबंधित डॉक्टर की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से की गई है। मामले की जांच करने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गजेन्द्र सक्सेना ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल और ब्लड बैंक की ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर डॉ. राशि शर्मा के साथ पीजी करने आए डॉ. सौरभ तिवारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।