एपीसी समसा द्वारा शेशु स्कूल का निरीक्षण
एपीसी समसा द्वारा शेशु स्कूल का निरीक्षण

शेशु-झुंझुनूं : जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के सघन निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा ने राउमावि शेसु का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए सम्बलन प्रदान किया। विद्यालय की आईसीटी लैब के सभी बीस कम्प्यूटर क्रियाशील पाए गए। प्रधानाचार्य व कम्प्यूटर अनुदेशक को कम्प्यूटर लैब का निरंतर उपयोग कर प्रत्येक कक्षा को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। पुस्तकालय में अच्छे फर्नीचर के साथ वाचनालय बनाने व पुस्तकों की सूची अलमीरा पर लगाने के निर्देश दिए। स्टाफ मीटिंग लेकर नए सत्र की योजना व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने पर चर्चा की। तेतरवाल व प्रधानाचार्य राजकुमार के नेतृत्व में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर डाॅ राजकुमार प्राचार्य, डाॅ नरेन्द्र कुमार उप प्राचार्य, अनिता, बबीता, सुमन, सुरेन्द्र कुमार, सुलतान सिंह, अनिल कुमार, परमेश्वरी, विनीता, मूलचंद, सुनील कुमार, भँवरी धायल, प्रेमलता, संतरा, मनीषा, अमित कंप्यूटर अनुदेशक, रामदेव शा शि, रणजीत सिंह, समुंद्र सिंह और जयसिंह उपस्थित रहे।