गाजे-बाजे से निकली तीज माता की शाही शाही सवारी
गाजे-बाजे से निकली तीज माता की शाही शाही सवारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हर साल सावण मास की हरियाली तीज को निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की और से श्री गोपाल गौशाला प्रांगण से तीज माता की शाही सवारी बुधवार अपराह्न 4 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होकर राणी सती रोड होकर अपराह्न 5:00 बजे छावणी बाजार आयी जहां श्री गल्ला व्यापार संघ के आतिथ्य में तीज माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना पंडित अनिल शुक्ला के आचार्यत्व में वेद मंत्रों के साथ बतौर अतिथि भामाशाह विश्वनाथ टीबडा, किशोरी लाल टीबडा, कोतवाली थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार, कैलाश चन्द्र सिंघानिया, उमाशंकर मंहमिया सहित अन्य जन के द्वारा सम्पन्न की गयी।
इससे पूर्व श्री गोपाल गौशाला एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढाकर किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ डी एन तुलस्यान ने किया। शाही सवारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।
छावणी बाजार में पूजा अर्चना के पश्चात तीज माता की शाही सवारी ऊंट, घोड़े, बाजे के साथ छावनी बाजार से जोशियां का गट्टा, कपड़ा बाजार होते हुए समस्त तालाब पहुंची जहां पूजा अर्चना के पश्चात वापसी में ढंडों का दरवाजा, खेतान मोहल्ला होते हुए श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में शाही सवारी वापस आयी ।
समारोह में श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, संयोजक नारायण प्रसाद जालान, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, सचिव विपिन राणासरिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, डॉ डी एन तुलस्यान, प्रमोद टीबडा, किशन गोपाल हलवाई, किशोरी मोदी, विजय कुमार तुलस्यान, सुरेश हेतमसरिया, सीताराम केडिया, नगर परिषद एसआई बाबूलाल चंदेल सहित अन्यजन उपस्थित थे।