विद्यालय में स्टेशनरी बैंक की स्थापना की
विद्यालय में स्टेशनरी बैंक की स्थापना की

सीकर : राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरी में सूरत प्रवासी हेराज जांगिड़ द्वारा निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बजरंग लाल ने कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को निशुल्क पेन, दो पेंसिल, शॉर्पनर, रबर और 6 नोटबुक वितरित की और विद्यालय में स्टेशनरी बैंक की स्थापना की। जिसमें भामाशाह अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अपने प्रियजनों की स्मृति में स्कूल में आकर सामान उपलब्ध करवा सकें। कार्यक्रम में भामाशाहों को सम्मानित किया गया।