फिजिक्स वाला देगा 250 करोड़ रु. की स्कॉलरशिप
फिजिक्स वाला देगा 250 करोड़ रु. की स्कॉलरशिप

सीकर : फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। टेस्ट कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों का होगा। इसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। परीक्षा 1 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन और 6 व 13 अक्टूबर को ऑफलाइन मोड में चयनित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। टेस्ट का रिजल्ट नवंबर में घोषित किया जाएगा। टेस्ट में टॉप 1000 रैंक वाले स्टूडेंट्स को 100% स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें आवास भी शामिल है। इसमें भी आर्थिक रूप से कमजोर टॉप 500 स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाने वाली स्कॉलरशिप की कुल राशि 250 करोड़ रुपए है।