गावड़ी में अवैध ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार
गावड़ी में अवैध ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना गावड़ी गांव में अवैध ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्ड नं. 14, 15, 16 में सवाई चक भूमि में अवैध रूप से हो रही ब्लास्टिंग पर कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नं. 14,15,16 का रिहायशी इलाका होने के कारण अवैध ब्लास्टिंग से घरों में दरारे आ रही है। जिससे हर समय जान-माल का भय बना रहता है। खेतों में काम करने वाले किसानों में भी हर समय जान का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन खान में गिरने से जंगली जानवर मर जाते है। अवैध ब्लास्टिंग से किसानों की फसल खराब हो जाती है। खान 150-200 फीट होने कारण खान के अन्दर पानी की मात्रा अधिक होने के कारण खान का पानी गांव के पास स्थित जोहड में छोड़ा जा रहा है। जिससे गांव के पशु खान के पानी को पीने के कारण बीमार हो जाते है और जंगली जानवर मर जाते है। ग्रामीण कृष्ण कुमार ने बताया कि खान के पानी को निकालने के लिए जो बिजली कनेक्शन लिया गया है, वह भी अवैध है। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के दौरान वार्ड पंच मनफूल सैनी, के के सैनी,)पप सिंह, महावीर सिंह, प्रकाश सिंह, होशियार सैनी, भानु प्रताप सिंह, रोहिताश सैनी, सुरेश सैनी, योगेंद्र सैनी, शीशराम सैनी, बलराम सैनी, भोलाराम सैनी, जूठाराम सैनी, सांवरमल सैनी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।