[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियालौ राजस्थान (मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान) में अप्रवासी भारतीय युवा निभा रहे सक्रिय भागीदारी, राउमावि महनसर में भिजवाए 300 पौधे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियालौ राजस्थान (मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान) में अप्रवासी भारतीय युवा निभा रहे सक्रिय भागीदारी, राउमावि महनसर में भिजवाए 300 पौधे

हरियालौ राजस्थान (मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान) में अप्रवासी भारतीय युवा निभा रहे सक्रिय भागीदारी, राउमावि महनसर में भिजवाए 300 पौधे

महनसर : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान (हरियालौ राजस्थान) में अप्रवासी भारतीय भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं और वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ की प्रेरणा से सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अलीशेर खान शिकागो (यूएसए), बिजनेसमैन मोहम्मद आसिफ खोकर ओमान, मोहम्मद इदरीश सऊदी अरब, मुस्तफा खान यूएई, मोहम्मद रफीक मुम्बई ने कल हरियाली तीज पर वृक्षारोपण करने के लिए 300 फलदार एंव छायादार पौधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में आज भिजवाएं हैं जिसके लिए प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी एंव विद्यालय स्टाफ ने धन्यवाद दिया।

राउमावि महनसर में “एक पेड़ माँ के नाम” मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान की पूर्व तैयारी करते हुए पौधे लगाने के लिए आज गड्ढे तैयार करवाए गए। विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया एंव अभिभावकों को कल हरियाली तीज पर विद्यालय में आने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान,व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेंद्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, परमेश्वरी, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, अध्यापक सरिता, दयानंद गावङिया, महिपाल सिंह, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां, अनिल माथुर, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles