लड़की से रेप कर फेसबुक पर वायरल किए थे फोटो:शादी से मना किया तो ब्लैकमेल करने लगा, 4 माह से फरार आरोपी पकड़ा
लड़की से रेप कर फेसबुक पर वायरल किए थे फोटो:शादी से मना किया तो ब्लैकमेल करने लगा, 4 माह से फरार आरोपी पकड़ा

सीकर : लड़की के साथ रेप कर फेसबुक पर फोटो-वीडियो वायरल करने के आरोपी को दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था। आज पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चार माह पहले लड़की ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह कॉलेज में एग्जाम देने के लिए जा रही थी। तभी आरोपी ने उसे रोककर जबरन छेड़खानी की तथा मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो खींचकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए।
आरोपी लड़की को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और शादी करने का दबाव बनाता रहा। जब लड़की ने आरोपी से शादी करने से मना कर दिया तो आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी। जिसके बाद लड़की ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आज पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर उसे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार (23) निवासी जीणमाता सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।