1 साल तक प्रैक्टिकल के बाद परमानेंट नौकरी की मांग:सफाई कर्मचारी बोले- पिछली भर्ती में चयनित गैर वाल्मीकि लोगों से भी सफाई करवाएं
1 साल तक प्रैक्टिकल के बाद परमानेंट नौकरी की मांग:सफाई कर्मचारी बोले- पिछली भर्ती में चयनित गैर वाल्मीकि लोगों से भी सफाई करवाएं

सीकर : सीकर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी है। आज सफाई कर्मचारी सीकर नगर परिषद भवन के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
सीकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुरेश कुमार ढिकिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी में केवल वाल्मीकि समाज के लोगों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर सीकर में 7 दिन से हमारी हड़ताल जारी है। इसी को लेकर आज भी हम नगर परिषद भवन के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। हालांकि प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हमारी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है। लेकिन जब तक लिखित समझौता नहीं होता तब तक हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी।
इसके साथ ही हमारी मांग है कि पूर्व में जो भर्ती निकाली गई उसमें गैर वाल्मीकि समाज के लोगों को शामिल किया गया था। ऐसे में उनसे भी साफ-सफाई का काम करवाना चाहिए। वहीं अब जो भर्ती होगी उसमें करीब 1 साल तक प्रैक्टिकल काम करवाया जाए। इसके बाद भी कर्मचारी को परमानेंट किया जाए।