चिड़ावा में सेवा भारती ने लगाया चिकित्सा शिविर:42 रोगियों को दिया गया निशुल्क परामर्श, बिणजारा बस्ती में हुआ आयोजन
चिड़ावा में सेवा भारती ने लगाया चिकित्सा शिविर:42 रोगियों को दिया गया निशुल्क परामर्श, बिणजारा बस्ती में हुआ आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा में सेवा भारती समिति की ओर से पिलानी रोड स्थित भगिनिया जोहड़ की बिणजारा बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सेवा भारती के जिलाध्यक्ष विष्णुकान्त अग्रवाल, जिला संघचालक अनिल गुप्ता, जिला मंत्री महेन्द्र कुमार सैनी और नंदु राम बिणजारा ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
42 रोगियों को दिया निशुल्क परामर्श
शिविर में सेवा भारती के जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बिणजारा समाज के 42 रोगियो को निशुल्क परामर्श और दवा दी गई।
ये कार्य करती है सेवा भारती
सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चालित एक प्रकल्प है। यह मुख्यत: वनवासी क्षेत्रों में कार्य करता है। इसके अलावा इसका मुख्य कार्य विभिन्न क्षेत्रों में निचले तबके में शिक्षा, संस्कार, सामाजिक जागरूकता, स्वरोजगार के लिए कार्य करना और धर्म-परिवर्तन से वनवासियों की रक्षा आदि है।