चूरू कार्यकाल की यादों को ताजा कर भावुक हुए पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा
स्व. रंजना देवी सोनी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा धर्मस्तूप पुलिस चौकी में स्थापित वाटर कूलर का पूर्व डीजीपी मिश्रा, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एसपी जय यादव, श्योपुरा बालाजी धाम के हरिचरण पुजारी ने किया लोकार्पण

चूरू : राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सोमवार शाम धर्मस्तूप पुलिस चौकी में भामाशाह राजेंद्र सोनी द्वारा अपनी पत्नी रंजना देवी सोनी की स्मृति में स्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, एसपी जय यादव और श्योपुरा धाम के हरिचरण पुजारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसपी के तौर पर चूरू में अपने पहले कार्यकाल की यादों को ताजा करते हुए मिश्रा भावुक नजर आए।
पूर्व पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि जब वह चूरू एसपी थे, तब एकदम जवान थे। जवान एसपी का जनता के लिए काम करने का एक अलग ही जज्बा होता है। मुझे यहां की जनता का भरपूर सहयोग मिला और एक यादगार कार्यकाल मुझे मिला। उन्होंने राजेंद्र सोनी और सोनी परिवार की सराहना करते हुए कहा कि चूरू अंचल में परोपकार के लिए अपने खून पसीने की कमाई लगाने की एक जोरदार परम्परा रही है। राजेंद्र सोनी ने उसी परम्परा का निर्वहन किया है। उन्होंने जसकरण सोनी को याद करते हुए सोनी परिवार के फोटोग्राफी और पत्रकारिता में योगदान की सराहना की।
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने वाटर कूलर के लिए दानदाता राजेंद्र सोनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार समाज को वापस लौटाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना वर्दी के भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बेहतर काम कर सकता है। राजेंद्र सोनी ने पूर्व डीजीपी के कार्यकाल के संस्मरणों को याद किया और कहा कि मिश्रा की कार्यशैली और विचारों से बहुत प्रभावित रहे। इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डॉ. एमएल शामसुखा व डॉ. पीपी गोयल भी अतिथि थे। संचालन प्रो. कमल कोठारी ने किया।
इस मौके पर डॉ. एफएच गौरी, एडीपीआर कुमार अजय, डीएसपी सुनील झाझड़िया, राहुल, पंकज, रजत, एपीआरओ मनीष कुमार, कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी मीणा, चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार, देवकरण सोनी, जगदीश सोनी, विजय कुमार सोनी, राजेंद्र सोनी, अंजनी कुमार, हुक्मीचंद सोनी, एडवोकेट अर्पित सोनी, चुन्नीलाल सोनी, आजाद सोनी, शैलेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, राहुल सोनी, पंकज सोनी, रजत सोनी, अशोक सोनी आदि मौजूद थे।