पुलिस ने चलाया साइबर ठगों के खिलाफ अभियान:5 लाख रुपये के 30 मोबाइल बरामद, पीड़ितों को 30 हजार रुपये का रिफंड
पुलिस ने चलाया साइबर ठगों के खिलाफ अभियान:5 लाख रुपये के 30 मोबाइल बरामद, पीड़ितों को 30 हजार रुपये का रिफंड

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में नीमकाथाना जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जिले के 11 साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की।
साइबर ठगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए CEIR पोर्टल पर गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस कर करीब 5 लाख रुपए की कीमत के 30 मोबाइल बरामद कर परिवादियों को सुपुर्द किये। इसके साथ ही परिवादियों को 30 हजार रुपए का रिफंड भी करवाए गया। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत सीईआईआर पोर्टल पर गुमशुदा चोरी शुदा मोबाइल को ट्रेस कर करीब 30 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल फोन बरामद कर परिवादियों को सुपुर्द किया गया।
इसके साथ ही जिले के 11 साइबर ठगो के विरोध प्रभावी कार्रवाई की गई एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए परिवादियों को 30 हजार का रिफंड करवाए गए।