विभिन्न मांगों को लेकर धरना : राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर दे रहे धरना, पांचवे दिन भी जारी रहा और सदबुदि यज्ञ किया।
विभिन्न मांगों को लेकर धरना : राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर के बाहर दे रहे धरना, पांचवे दिन भी जारी रहा और सदबुदि यज्ञ किया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मनीष शर्मा
चिड़ावा : राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर शोमवार को भी धरना जारी रखा। अपनी मांगों के लिए राशन डीलर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। डीलरों ने प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय, दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान रखने, बकाया कमीशन दिलवाने की मांग की है। इसको लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जा चुका है। डीलरों ने डोर स्टेप डिलीवरी का भी बहिष्कार कर रखा है। इस दौरान राजस्थान राशन विक्रेता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा तहसील अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक सुरजीत पचार, महासचिव नितेश ओजटू, महावीर प्रसाद, बसेसर, संदीप शर्मा, चरणसिंह, आत्मा राम सैनी, बाबूलाल, राकेश अरडावता, दरियासिंह मातृदत सुरेश शर्मा, अमलेश सद्दाम चनाना, दीपेंद्र सारी आदि सहित राशन डीलर मौजूद रहें।