[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

लक्ष्मणगढ : श्री लादूराम रामदेव बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेसवा में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक एवं अलायंस क्लब नवलगढ़ मानव के अध्यक्ष वृक्ष मित्र एवम पर्यावरण प्रेमी सेवानिवृत्त व्याख्यता वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू एवं सेवा निवृत अध्यापक रणधीर सिंह जाखड़ सांखू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहम्मद युनूस ने की सभी स्टाफ सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों ने विद्यालय परिसर में 101 पौधे लगाए तथा सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर लगाने हेतु पांच-पांच पौधे उपलब्ध कराकर उन्हें जिओ टेक करने का तरीका बताया गया। इसके पहले वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ एवं रणधीर सिंह का शाल साफा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ द्वारा पौधे लगाने उनकी देखभाल व सुरक्षा करने तथा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया इससे पहले वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने विद्यालय को 251 पेड़ पौधे वितरण हेतु निशुल्क भेंट किए। समस्त स्टाफ सदस्यो ने वृक्ष मित्र जाखड़ के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम का संचालन रसीद अली व्याख्याता ने किया।

Related Articles