भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन
भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर ट्रस्ट द्वारा दर्ज करवाएं गए मुकदमे वापस लेने की मांग की है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी कस्बा रियासत कालीन समय के विश्व प्रसिद्ध कस्बा है। रियासत कालीन समय से खेतड़ी में अनेक भवनों, महल एवं किलों का निर्माण करवाया गया था। भोपालगढ़ किला भी ऐतिहासिक रूप से रियासत कालीन समय में बनाया गया था, जिसका उपयोग तत्कालीन समय में सामरिक एवं रिहायसी निवास के लिए किया जाता था। भोपालगढ़ ग्राम में आज भी लोग रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। खेतड़ी की राजसी संपत्ति के स्वामित्व को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इसके बावजूद भी ट्रस्ट के लोगों ने कब्जा करने का प्रयास करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।
भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाने को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है। जब कस्बे के लोगों द्वारा मुख्य द्वार पर ताला लगाने के मामले में समझाइश की गई तो ट्रस्ट की ओर से भोपालगढ़ विकास समिति के लोगों पर मुकदमें दर्ज करवा दिए गए। इस दौरान विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर गेट नहीं लगाने व ट्रस्ट की ओर से दर्ज करवाए गए झूठे मुकदमे निरस्त करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, हरिओम सिंह उसरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, पार्षद लीलाधर सैनी, गजेन्द्र जलन्द्रा, अरविंद सिंह, संजय नालपुरिया, महेंद्र पारीक, गौरव स्वामी, वासुदेव तिवाड़ी, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, भूपेंद्र सिंह सोढा, राजेश कुमार, आजाद सिंह, अमन, ललित, सुनील पहलवान, अमित, सौरभ शर्मा, नौशाद अली, मदन लाल, जनक सिंह, रविन्द्र सिंह, चरत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।