[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के युवाओं के लिए रोजगार अवसर, सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती सोमवार से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के युवाओं के लिए रोजगार अवसर, सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती सोमवार से

चूरू के युवाओं के लिए रोजगार अवसर, सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती सोमवार से

चूरू : चूरू जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भर्ती शिविरों का आयोजन 5 से 12 अगस्त तक किया जाएगा।

एसआईएस के भर्ती अधिकारी प्रताप सेवदा एवं ट्रेनिंग इंचार्ज राकेश चौधरी ने बताया कि 5 अगस्त को पंचायत समिति परिसर सरदारशहर, 6 अगस्त को रतनगढ़ पंचायत समिति परिसर, 7 अगस्त को सुजानगढ़ पंचायत समिति परिसर, 8 अगस्त को बीदासर पंचायत समिति परिसर, 9 अगस्त को राजगढ़ पंचायत समिति परिसर, 10 अगस्त को तारानगर पंचायत समिति परिसर तथा 12 अगस्त को चूरू पंचायत समिति में आयोजित होगा। कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि नौकरी में पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, मेडिकल इंश्योरेंस, लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार और राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों जैसे मारुति खरखोदा, मानेसर प्लांट, दिल्ली एम्स, एयरपोर्ट, हीरो होंडा, बांके बिहारी जी वृंदावन, अयोध्या राम मंदिर, ताज महल, मैट्रो ऎतिहासिक धरोहर, आभानेरी, भानगढ़, फतेहपुर सीकरी, एलआईसी ऑफिस, निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 14 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 26 हजार तक होगा। कैंप निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती शिविर में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर विजिट किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर 7073744937 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles