जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : प्रदेशभर के राशन डीलर अपनी मांगें मनवाने के लिए गुरुवार से हड़ताल पर हैं। सभी डीलरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिन उपभोक्ताओं को हड़ताल का पता नहीं है वो जब दुकानों पर पहुंचते हैं तो वहां पर ताला लगा मिलता है। ऐसे में उनको बिना राशन लिए निराश ही लौटना पड़ रहा है। राशन डीलरों की हड़ताल के चलते खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के गेहूं वितरण पर संकट उत्पन्न हो गया है। राशन डीलर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं आंदोलन के चलते गुरुवार से सभी दुकानें अनिश्चितकालीन बंद कर दी गई हैं। हर माह की पहली तारीख से उपभोक्ताओं को राशन के गेहूं का वितरण शुरू किया जाता है। ऐसे में उपभोक्ता गेहूं के लिए दुकानों पर भटकते नजर आ रहे हैं।