[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध खनन पर कसेगी लगाम, चौकसी के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

अवैध खनन पर कसेगी लगाम, चौकसी के निर्देश

राज्य सरकार ने माइनिंग क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक और वैध खनन को बढावा देने के निर्देश दिए है।

राज्य सरकार ने माइनिंग क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक और वैध खनन को बढावा देने के निर्देश दिए है। झुन्झुनू और सीकर जिले में आयरन और कॉपर सहित खनिजों के विपुल भण्डार है ऐसे में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जारी रखने को कहा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने लादी का वास व काली खेड़ा में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई को कहा है।खेतडी कॉपर के कारण समूचे विश्व में राजस्थान की पहचान है और अब यूरेनियम के विपुल भण्डार मिलने के साथ ही राजस्थान देश दुनिया में नया अध्याय लिखने जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत वसूली तय करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि एमनेस्टी योजना के दायरें में आने वाले सभी प्रभावितों से संपर्क साधकर वसूली करें। उन्होंने खनिज खोज कार्य में तेजी लाने, ऑक्शन के लिए नए ब्लॉक तैयार करने और खनन सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने, पर्यावरण संरक्षण और समय समय पर शिविर लगाकर खनिज श्रमिकों में अवेयरनेस लाने के निर्देश दिए।
डॉ. अग्रवाल ने श्रीसीमेंट के लीज क्षेत्र, आसपास के खनिज इलाकों और हिन्दुस्तान कॉपर के अधिकारियों यूनिट हेड के साथ कॉपर प्लांट व अण्डरग्राउण्ड खदान कोलियान का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने लीजधारकों को वृक्षारोपण करने व कॉपर के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याव्रण संरक्षण व श्रमिकों के स्वास्थ्य व कार्यस्थल पर मास्क आदि आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना दायित्व है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। एसएमई जयपुर वृत प्रताप मीणा ने विजिट के दौरान विस्तार से क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने नीम का थाना में खनन क्षेत्र में खनिज विभाग के एमई सीकर रामलाल, एमई झुन्झुनू धमेन्द्र सिंह, एमई नीम का थाना अमिचंद व अन्य अधिकारियों के साथ फील्ड में चौकस रहने के निर्देश दिए। श्रीसीमेंट खनन पट्टा क्षेत्र नवलगढ़ के परसरामपुरा गोठडा गणेश्वर में 60 हैक्टेयर में प्लांटेशन और महबा में फैल्सपार की माइनिंग का अवलोकन किया। पट्टाधारियों से चर्चा की और उनकी गतिविधियों व समस्याओं की जानकारी ली।

Related Articles