[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा नेता अमित ओला ने मारवाड स्वीट्स होम का उद्घाटन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा नेता अमित ओला ने मारवाड स्वीट्स होम का उद्घाटन किया

युवा नेता अमित ओला ने मारवाड स्वीट्स होम का उद्घाटन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गुरूवार को बाकरा रोड़ पर मारवाड स्वीट्स होम का उद्घाटन किया। कांग्रेस के युवा नेता अमित ओला ने फीता काटकर स्वीट्स होम का उद्घाटन किया। प्रोपराइटर आरिफ रहमानी और पार्षद यूनुस रहमानी ने बताया कि दुकान में शुद्धता का ध्यान रखा जाएगा। हर प्रकार की क्वालिटी मिठाई उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में झुंझुनूं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पूर्व चेयरमैन तैयब अली उपसभापति राकेश झाझडिया, पूर्व पार्षद रामनारायण कुमावत, विद्याधर जयानी, पार्षदअब्दुला अगवान जुल्फीकार खोखर आजम भाटी, मुराद खान, मुमताज कबाड़ी, राजकुमार डीगरवाल, रियाज़ चायल, सफीक खान, भंवर अली गहलोत, प्रेम कस्वा, नवीन नायक, इस्माइल चोपदार, साजिद हुसैन, फारूक निर्वाण, पार्षद अदनान, युनुस सुल्ताना, इंजीनियर नाजिम भाटी, इकबाल खोखर, सबीर गहलोत, सत्तार कबाड़ी, असगर सदीक, आरिफ रामगढ़, इरशाद फारुकी, इमरान कुरेशी, सरवर मुंशी, इमाम युसूफ, असगर, सद्दाम, फैजान रहमानी सहित शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद थे।

Related Articles