[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रुपयों के लेनदेन को लेकर ठेकेदार की हत्या:शराब पार्टी में कहासुनी, गले में कांच की बोतल घुसाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

रुपयों के लेनदेन को लेकर ठेकेदार की हत्या:शराब पार्टी में कहासुनी, गले में कांच की बोतल घुसाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रुपयों के लेनदेन को लेकर ठेकेदार की हत्या:शराब पार्टी में कहासुनी, गले में कांच की बोतल घुसाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

सिंघाना : शराब पार्टी के दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी में ठेकेदार की हत्या कर दी। कांच बोतल गले में घुसने से जमीन पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। लहूलुहान शव को आरोपी उसी की बोलेरो में डालकर हॉस्पिटल में पटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मामला खेतड़ी (झुंझुनूं) के सिघाना थाना क्षेत्र का है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई। बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि लाखू तहसील चिड़ावा निवासी मृतक के बड़े भाई महिपाल सिंह यादव ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई चंद्रपाल (40) पुत्र हरसाराम यादव मंगलवार की शाम को घर पर किसी से बात कर रहा था। इस दौरान करीब सात बजे वह अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर घर से चला गया जो पुरी रात वापस नहीं आया। इसके बाद सुबह सूचना मिली कि उसके भाई चंद्रपाल की बदमाशों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश उसके भाई की बोलेरो गाड़ी, फोन भी लेकर फरार हो गए तथा उसके शव को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में हादसे का रूप देकर पटक कर फरार हो गए।

ठेकेदार महिपाल की बोलेरो गाड़ी जिसमें उसे डालकर आरोपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।
ठेकेदार महिपाल की बोलेरो गाड़ी जिसमें उसे डालकर आरोपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजर्षि वर्मा ने डीएसपी नोपाराम भाकर, थानाधिकारी कैलाश चंद व पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन कर तुरंत प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भैसावता कलां निवासी दीपक उर्फ टीलू, सिंघाना निवासी योगेश टेलर पुत्र अनिल कुमार व खानपुर निवासी गुलशन पुत्र इंदरसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

शराब पार्टी के दौरान रुपयों के लेनदेन पर कहासुनी हुई
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पर मृतक की बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस द्वारा प्रथम जांच में रुपए के लेन-देन को लेकर शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर कांच की बोतल से वारदात होने की बात सामने आई है। मृतक के परिजनों ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तार नहीं करने पर दिल्ली – झुंझुनूं सड़क पर जाम भी लगा दिया था, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवाया गया तथा शाम को परिजनों की सहमति बनने पर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

भैसावता कलां (सिंघाना) के गोठ सड़क स्थित पावर हाउस के पास वारदात को अंजाम दिया।
भैसावता कलां (सिंघाना) के गोठ सड़क स्थित पावर हाउस के पास वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles