[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉलेजों में एनसीसी, गर्ल्स कॉलेज में पीजी सहित 9 मांगों को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

कॉलेजों में एनसीसी, गर्ल्स कॉलेज में पीजी सहित 9 मांगों को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन

नीमकाथाना में विद्यार्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान की मांग

नीमकाथाना : छात्र संगठन एसएफआई ने जिले की सभी कॉलेजों में एनसीसी खुलवाने, नीमकाथाना शहर स्थित कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में पीजी शुरू करवाने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

संगठन के जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि जिला कमेटी के नेतृत्व में एसएफआई तहसील कमेटी नीमकाथाना ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिले के समस्त कॉलेजों की समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले के समस्त कॉलेजों में एनसीसी की शुरू की जाए। जिले के सबसे बड़े महिला कॉलेज कमला मोदी नीमकाथाना में विज्ञान और वाणिज्य में पीजी संचालित की जाए। साथ ही कला वर्ग में भी हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, गृह विज्ञान आदि विषय स्वीकृत करवाए जाएं, जिससे विद्यार्थियों को यूजी के बाद पीजी के लिए अन्य किसी कॉलेज में भारी फीस का बोझ ना झेलना पड़े। जिले में सोसायटी एक्ट के सभी कॉलेजों का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए। बबाई में स्थित सरकारी गर्ल्स कॉलेज में महिला स्टाफ की नियुक्ति की जाए, ताकि छात्राएं खुलकर अपनी समस्याएं रख सकें।

नीमकाथाना शहर के कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए। एसएफआई के जिलाध्यक्ष विष्णु नायक ने बताया कि संगठन की एक मांग ये भी है कि राजस्थान सरकार जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करें। अगर छात्र संघ चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द नहीं हुई तो एसएफआई आंदोलन करेगी।

नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि अगर सरकार मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो जल्द ही छात्र आंदोलन करेंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु नायक, जिला सचिव विक्रम यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन सैनी, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, तहसील महासचिव साधना सिंगल, संयुक्त सचिव किरण सैनी, विजेंद्र ओला, सुनीता सैनी, मुस्कान आदि थे।

Related Articles