[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर के बेसमेंट में पानी घुसने से मौतें !:वीकेआई रोड नम्बर 17 की घटना,घर के बेसमेंट में 12 से 15 फीट भरा पानी,रेस्क्यू शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर के बेसमेंट में पानी घुसने से मौतें !:वीकेआई रोड नम्बर 17 की घटना,घर के बेसमेंट में 12 से 15 फीट भरा पानी,रेस्क्यू शुरू

घर के बेसमेंट में पानी घुसने से मौतें !:वीकेआई रोड नम्बर 17 की घटना,घर के बेसमेंट में 12 से 15 फीट भरा पानी,रेस्क्यू शुरू

जयपुर : राजधानी जयपुर के वीकेआई थाना इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से कुछ लोगों के मरने की जानकारी सामने आई हैं। यह घटना वीकेआई रोड नम्बर 17 की बताई जा रही हैं। पानी भरने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम को साढे 4 बजे मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पानी निकालने का काम शुरू कर दिया हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस घर में पानी भरा हैं वहां पर 2 बच्ची,1 बच्चा और उनका पिता रहते हैं। पानी भरने के बाद से वह दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोगों का अंदेशा है कि वह पानी भरने से बेसमेंट में फंग गए और उनके साथ कुछ गलत हो गया हैं। लोगों की सूचना पर दमकल,सिविल डिफेंट और पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने बताया कि घर में करीब 12 से 15 फीट पानी भरा हैं। कॉलोनी की पानी एकाएक इस बेसमेंट में गया हैं। जिस से सम्भावना है कि यहां पर कोई अप्रीय घटना घटी हो। पानी निकालने का काम किया जा रहा हैं। पानी निकलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सिविल डिफेंस का रेस्क्यू सुबह करीब 5 बजे से जारी हैं। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद यहां पर जनरेटर मंगवाये गए जिस से पानी की बाहर निकाला जा रहा हैं।

Related Articles