राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश:सीएम की सख्ती के बाद जयपुर में कमेटियां बनाई गईं, 15 दिन में रिपोर्ट देंगी
राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश:सीएम की सख्ती के बाद जयपुर में कमेटियां बनाई गईं, 15 दिन में रिपोर्ट देंगी

जयपुर : राज्य में कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने भी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने नियमों की अनदेखी करने वाले कोचिंग-लाइब्रेरी संचालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद सर्वे कराकर जांच के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को दोनों निगमों के आयुक्तों ने भी कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटियां ग्रेटर नगर सीमा क्षेत्र में जोनवार निजी भवन व परिसर में संचालित सभी कोचिंग सेंटर इंस्टीट्यूट व लाइब्रेरी के भवन निर्माण स्वीकृति, भू-उपयोग, फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, सेफ्टी सिस्टम व बकाया कर व शुल्क की जांच करेंगी। जोन की कमेटियां 15 दिन में जांच की अपनी रिपोर्ट मुख्यालय स्तरीय कमेटी को देंगी।