[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंजीनियर दयानंद बगड़िया को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंजीनियर दयानंद बगड़िया को दी श्रद्धांजलि

इंजीनियर दयानंद बगड़िया को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान जांगिड़ समाज सेवा समिति के स्थानीय जिला कार्यालय में बुधवार को बिना डिग्री के इंजीनियर और वैज्ञानिक रहे दयानंद बगड़िया का निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हे भावभिनी श्रद्धांजलि दीं

ध्यान रहे की झुंझुनू के निकट बगड़ कस्बे मे 1937 मे जांगिड़ समाज मे जन्मे दयानन्द बगड़िया अपने पिता मामचंद जांगिड़ के होनहार व प्रतिभाशाली पुत्र थे दयानन्द बगड़िया बचपन से ही हर क्षेत्र मे नये नये अविष्कार करने की लग्न और दृढ़ इच्छा थी।

उन्होंने छोटी उम्र मे ही बगड़ कस्बे से झुंझुनू आकर एक बड़ा लोहे का वर्कशाप खोला इस वर्कशॉप मे मोटर गाड़िया और रोड रोलर काम शुरू किया इसके कुछ दिनों बाद ही बगड़िया ने मोटर गाड़ियों और रोड रोलर की पुरानी टेक्नोलॉजी को बदल कर नई टेक्नोलॉजी प्रदान कर राज्य सरकार और समाज से सम्मान पाया सडक निर्माण मे काम आने वाला रोड रोलर को तो इतनी नई टेक्नोलॉजी प्रदान करी की रोड रोलर चलाना बहुत ही सुगम और सरल हो गया था।

श्रंदाजली सभा मे मुख्य रूप से राजस्थान जांगिड़ समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्य्क्ष कैलाश चंद्र जांगिड़ सुभाष जांगिड़ रमेश कुमार जांगिड़ मोती लाल जांगिड़ विनय कुमार जांगिड़ संतोष कुमार जांगिड़ गिरधारी लाल जांगिड़ तारा चंद जांगिड़ रतन लाल जांगिड़ सुन्दर मल जांगिड़ कृष्ण कुमार जांगिड़ श्याम लाल जांगिड़ कजोड़ मल जांगिड़ मुकेश कुमार जांगिड़ शिव चरण जांगिड़ उत्तम कुमार जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज के सैंकड़ो की संख्या मे जांगिड़ समाज के गण मान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles