[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिटायर्ड सूबेदार और पत्नी का गला काटा, मौत:खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती, सुबह बहू ने लहूलुहान शव देखा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशपिलानीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

रिटायर्ड सूबेदार और पत्नी का गला काटा, मौत:खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती, सुबह बहू ने लहूलुहान शव देखा

राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाना इलाके से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है. रात में खाना खा कर सो रहे पति-पत्नी को किसी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है.

पिलानी (झुंझुनूं) : आर्मी से रिटायर सूबेदार और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। पति-पत्नी दोनों घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। मौके से FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम सबूत जुटाए हैं। वहीं दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। मामला झुंझुनूं के पिलानी स्थित मंड्रेला इलाके का है।

मकान के पास बाड़े में फर्राटा (पंखा) लगा कर पति-पत्नी चारपाई पर सो रहे थे।
मकान के पास बाड़े में फर्राटा (पंखा) लगा कर पति-पत्नी चारपाई पर सो रहे थे।

सूबेदार के गले, चेहरे और सीने पर किए वार
ASP पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- बजावा गांव के रहने वाले सेना से रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह (72) व उनकी पत्नी भानवती (68) मंगलवार रात को फर्राटा (पंखा) लगाकर बाड़े में सो रहे थे। सूबेदार का बेटा नरेंद्र पूनिया और पुत्रवधु सोनिया सोनिया घर के अंदर सो रहे थे। देर रात धारदार हथियार से बदमाशों ने गला रेतकर दोनों का मर्डर किया है। महिला के गले पर वार किया गया है। वहीं सूबेदार के चेहरे पर चार, सीने पर तीन और गले पर दो वार किए गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद घर की बाउंड्री में खड़ी बाइक को लेकर बदमाश फरार हो गए। सूबेदार के भाई पवन के जयपुर से घर पहुंचने के बाद दोनों के शवों को मंड्रेला CHC ले जाया गया है। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। इस संबंध में मृतक के बेटे नरेंद्र पूनिया द्वारा रिपोर्ट दी गई है।

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

पुलिस के साथ FSL और डॉग स्क्वॉयड टीम पहुंची
पुलिस ने बताया- सूबेदार का बेटा नरेंद्र पूनिया सुबह करीब 5.15 बजे उठा था, लेकिन टॉयलेट करने के बाद वापस सो गया था। इसके बाद सोनिया सोनिया 5.40 बजे उठकर बाड़े में गई थी। इस दौरान सास-ससुर को अजीब तरीके से सोते देख पास जाकर देखा तो हत्या के बारे में पता चला। खून से लथपथ देखकर जोर से चिल्लाने पर पति दौड़ता हुआ बाहर आया। इसके बाद परिजनों और मंड्रेला पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हादसे की सूचना के बाद चिड़ावा DSP विकास धींधवाल, मंड्रेला एसएचओ चंद्रभान, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह, FSL और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंची। ​​​​​​​​​​​​​​

रिटायर्ड सूबेदार का घर, जहां हत्या की गई।
रिटायर्ड सूबेदार का घर, जहां हत्या की गई।

ग्रामीण बोले- किसी से रंजिश नहीं थी
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। महावीर सिंह के बेटे नरेंद्र पूनिया की मंड्रेला में मोबाइल शॉप है। उनके दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी हैं। इनमें से एक कॉम्प्लेक्स अभी निर्माणाधीन है। महावीर सिंह प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं।

झुंझुनूं के मंड्रेला इलाके के बजावा गांव में रिटायर सूबेदार और उनकी पत्नी की हत्या के बाद 2 थानों की पुलिस पहुंची है।
बुधवार सुबह पुत्रवधु उठी तो सास-ससुर के शव लहूलुहान हालत में मिले।
बुधवार सुबह पुत्रवधु उठी तो सास-ससुर के शव लहूलुहान हालत में मिले।
दोनों पति-पति घर के साइड में बने बाड़े में सो रहे थे।
दोनों पति-पति घर के साइड में बने बाड़े में सो रहे थे।
पुलिस टीम सुराग की तलाश में वारदात स्थल के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।
पुलिस टीम सुराग की तलाश में वारदात स्थल के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।
पति-पत्नी की हत्या के बाद आसपास के खेतों में पुलिस ने जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड टीम भी खेत में घूमती रही।
पति-पत्नी की हत्या के बाद आसपास के खेतों में पुलिस ने जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड टीम भी खेत में घूमती रही।
घर से 200 मीटर दूर मंड्रेला-पिलानी रोड स्थित शालेग्राम महात्मा जी के मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मंगलवार रात 12 बजे दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध लोग दिखाए दिए हैं।
घर से 200 मीटर दूर मंड्रेला-पिलानी रोड स्थित शालेग्राम महात्मा जी के मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मंगलवार रात 12 बजे दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध लोग दिखाए दिए हैं।

Related Articles