[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में बच्चों को बांटी डिजिटल स्लेट:द यंग्स क्लब ने की पहल, प्रतिभाओं का सम्मान भी किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थानसुजानगढ़

सुजानगढ़ में बच्चों को बांटी डिजिटल स्लेट:द यंग्स क्लब ने की पहल, प्रतिभाओं का सम्मान भी किया

सुजानगढ़ में बच्चों को बांटी डिजिटल स्लेट:द यंग्स क्लब ने की पहल, प्रतिभाओं का सम्मान भी किया

सुजानगढ़ : द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ की ओर से मंगलवार को सविता मेहंदीरत्ता की स्मृति में सीए संदीप मेहंदीरत्ता, कनक व कवश मेहंदीरत्ता की ओर से राजकीय प्रेमसुख भींवसरिया स्कूल में बच्चों को डिजिटल स्लेट वितरित कर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि विनय भोजक की प्रेरणा से इस कड़ी में 13 सरकारी स्कूलों के बच्चों को 485 डिजिटल स्लैट्स वितरित की गई और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति नीलोफर गौरी, अति विशिष्ट अतिथि उपसभापति अमित मारोठिया, विशिष्ट अतिथि भामाशाह ईश्वरसिंह चौधरी, प्रिंसिपल सरोज वीर पूनिया, साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा मंच पर मौजूद रहे।

इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शीतल मिश्रा ने शाला प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोड़िया ने संस्था गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी कमला सिंघी, मूलचंद तिवाड़ी, राजेन्द्र गिड़िया, कन्हैयालाल माली, क्लब सचिव महावीर मीरणका, मुन्नालाल प्रजापत, हाजी मोहम्मद मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत नरेश अरोड़ा, अम्बिका स्वामी, बलदेव ढाका, पूसाराम स्वामी, राजेश जांगिड़, अशोक अत्रे, छगनलाल सांखला, दीपा पारीक, कमला चौधरी, ममता सचदेवा , सुधा जांगिड़, नमिता ओझा, अक्षय मिश्रा, प्रियंका, सुमित्रा चौधरी, गणपति प्रजापत, मीनाक्षी शर्मा, सरिता फलवाडिया, सरोज मीणा, गोविंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहप्रभा मिश्रा ने किया।

Related Articles