सीकर : जीआईटी सोल्यूशंस की ओर से निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। संस्था की निदेशक मधु सोनी ने बताया की जो विद्यार्थी महंगे कम्प्यूटर कोर्स नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए संस्था ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इससे छात्र कम से कम शुल्क या फ्री में जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को परीक्षा देनी होगी। इसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर व सामान्य ज्ञान के 50 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 रुपए का फॉर्म भरना होगा।