गौशाला की NOC व रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग:झुंझुनूं कलेक्टर को सौंपा पत्र; ग्रामीण बोले- गौ सेवा के नाम पर अतिक्रमण करने का हो रहा प्रयास
गौशाला की NOC व रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग:झुंझुनूं कलेक्टर को सौंपा पत्र; ग्रामीण बोले- गौ सेवा के नाम पर अतिक्रमण करने का हो रहा प्रयास
झुंझुनूं : गौशाला निर्माण की एनओसी और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को हमीरी कलां के ग्रामीणों ने झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी मुलाकात की। स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया- हमीरी कलां गांव में स्थित गौचर भूमि स्थित है, जो फर्जी तरीके से गौ सेवा संस्था को दे दी गई है। गौशाला की एनओसी भी जारी कर दी गई।
इस बारे में ग्रामीणों को सूचित भी नहीं किया गया। प्रस्ताव सभा के रजिस्टर को पंचायत भवन के बाहर ले जाकर हस्ताक्षर करवाए गए है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग गलत तरीके से गौ-रक्षा के नाम पर अतिक्रमण करना चाहते है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। हमारी मांग है कि मामले की जांच कर गौ-शाला के लिए दी गई एनओसी व रजिस्ट्रेशन रद्द करवाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि अगर मामले में सुनवाई नहीं की गई तो मजबूरन आंदोलन करना पडे़गा। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।