[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान, बाजार की सप्लाई अलग करने की मांग को लेकर एईएन से मिले व्यापारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान, बाजार की सप्लाई अलग करने की मांग को लेकर एईएन से मिले व्यापारी

खेतड़ी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान, बाजार की सप्लाई अलग करने की मांग को लेकर एईएन से मिले व्यापारी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड मे लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बाजार की सप्लाई अलग से करने की मांग को लेकर व्यापारी बिजली विभाग के एईएन से मिलकर हो रही परेशानी को अवगत करवाया तथा बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा पिछले काफी दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे आमजन परेशान होकर रात को बिजली सप्लाई बंद होने की जानकारी लेने के लिए पावर हाउस पंहुचे। उन्होंने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से रात के समय लोगों को घरों के बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। बिमार बुजुर्गों को साँस लेने मे काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में छोटी दुध डेयरी, इलेक्ट्रीशियन व्यापारी को काफी नुकसान हो रहा है। रात के समय में बिजली की कटौती कर ली जाती है ओर फिर पांच से छह घण्टे कटौती होती है। दिन के समत मे भी तीन से चार घण्टे कटौती हो रही है। बिजली की लगातार हो रही अघोषित कटौती से गर्मी में ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारियों अनदेखी से बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि वाराही देवी मंदिर से लेकर हनुमान गढ़ी मार्केट तक दुकानों व ग्रामीणों को एक ही लाइन से बिजली दी जा रही है। जिसके कारण बिजली विभाग द्वारा की जाने वाली बिजली कटौती से व्यापारी वर्ग काफी परेशान हैं तथा व्यापार पर ठप हो रहा है। इस दौरान व्यापारियों ने मार्केट व ग्रामीणों की दी जाने वाली सप्लाई अलग अलग कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से करने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि जल्द ही विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो उनकी ओर से का अनिश्चित धरना दिया जाएगा।

इस दौरान एईएन सुरेंद्र सिंह सैनी ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर बिजली सप्लाई बहाल की जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जयप्रकाश, धन्नाराम, कार्तिक, शौकत अली, मिंटू, सुभाष, राजेश कुमार, मदनलाल, विनोद कुमार, मनीष कुमार, अशोक, संजय नालपुरिया, सुखपाल, महावीर प्रसाद, अशोक सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles