सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर कर्मचारियों कारण बताओ नोटिस दिया।
सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर कर्मचारियों कारण बताओ नोटिस दिया।

खेतड़ीनगर : गोठड़ा की आंगनबाड़ी केंद्रों का बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मंगलवार को ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगा हुआ मिलने पर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। सीडीपीओ उमाकांत सुरोलिया ने बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 6 व 11 नंबर का निरीक्षण किया तो दोनों केंद्रों पर ताला लगा हुआ था। जिस पर कार्यकर्ता कमला देवी व सहायिका अनीता मीणा को कारण बताओं नोटिस जारी किया साथ ही नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षक रीचा चौधरी को नियमित मॉनिटरिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय योजना, शाला दर्पण, साफ सफाई आदि के प्रभावी संचालन हेतु निर्देशित किया गया।