[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारित करें: जिला कलक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारित करें: जिला कलक्टर

अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारित करें: जिला कलक्टर

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। मेहरा ने सभी विभागों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, विद्युत, पेयजल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए निर्देशों की पालना के विषय में कहा कि सभी विभाग रिकॉर्ड संधारण के कार्य के साथ-साथ कार्यालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी बरसात के मौसम के दौरान अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पौधे लगाने का कार्य करें।

मेहरा ने बैठक में निर्देश दिए कि 
जलदाय विभाग उन ढाणियों एवं गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था करे, जहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन नहीं डाली है। जिले के जिन विद्यालयों में पानी का कनेक्शन नहीं हैं, जिला शिक्षा अधिकारी से उनकी सूचना प्राप्त कर जल्द-से-जल्द पानी कनेक्शन दें।

गुहाला स्कूल के सामने जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई पर ध्यान दें और सभी टंकियों पर सफाई का दिनांक अंकित करें। अधिकारी जब भी स्कूलों के निरीक्षण के लिए जाएं, तो पानी की टंकी की जांच जरूर करें।

नीमकाथाना जिला मुख्यालय बाईपास पर अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों को हटाने के साथ-साथ एसएनकेपी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज एवं शहर के अन्दर स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। वन विभाग मनसा माता कंजर्वेशन में लोगों को जानवर नहीं चराने के लिए समझाइश करे। बिजली विभाग आगवाडी सड़क से बाइपास रोड पर खराब स्ट्रीट लाइटों को मौके पर पहुँच कर ठीक करें। अधिकतर कार्यालय कार्य ई-फाइलिंग या ई-डाक के माध्यम से करें और समय पर डिस्पोज करें।

साप्ताहिक बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ मुरारी लाल शर्मा, डीएसओ सीमा मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार चेतानी, जलदाय विभाग के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles