सफाई कर्मचारियों ने निकाली रैली:मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन, छुट्टी पर रहने से शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई
सफाई कर्मचारियों ने निकाली रैली:मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन, छुट्टी पर रहने से शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई

चुरू : जिले की रतनगढ़ तहसील में सोमवार को वाल्मीकी समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में सफाई कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रखकर रैली निकाली। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारियों के अवकाश पर रहने से शहर की सफाई व्वयवस्था गड़बड़ा गई।
ज्ञापन में बताया- सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता देने, वर्ष 2012 व 2018 की भर्ती के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच में चल रहे कोर्ट केस वाले लम्बित प्रकरणों को अतिशीघ्र नियुक्त देने की मांग की। प्रदेश में सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। रतनगढ़ नगरपालिका में स्थाई-अस्थाई सफाई कर्मचारी, कार्य पालिका, वाहन ड्राइवर, टैक्टर-ट्रॉली हेल्पर सभी सामूहिक अवकाश पर रहे। इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने सफाईकर्मी कमल पंवार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, पार्षद अनिल कुमार सियोता जीतू, भंवरलाल पेंटर, विष्णु कुमार पंवार, सत्यप्रकाश चांवरिया, हेमंत कुमार पंवार, महेंद्र पवार, रविकांत चांवरिया, अरविंद लोहिया, पूजा, संतोष देवी, दलीप कुमार पंवार, गोविंद पवार, रविकुमार पंवार, जगदीश पंवार, रमेश कुमार जैदिया, रामलाल पवार, मंजू देवी, निरमा देवी आदि मौजूद थे।