1अगस्त से राशन डीलर नही करेंगे राशन वितरण:बैठक कर सभी डीलर्स ने लिया फैसला, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
1अगस्त से राशन डीलर नही करेंगे राशन वितरण:बैठक कर सभी डीलर्स ने लिया फैसला, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सरदारशहर : सरदारशहर के शनि मंदिर गेस्ट हाउस में रविवार को सरदारशहर तहसील के सभी राशन डीलरों की एक बैठक का आयोजन किया गया। राशन डीलर तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में विक्रम सिंह ने कहा कि हम पिछले कई सालों से सरकार को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसके चलते अब हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि यदि 1 अगस्त से पहले सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 1 अगस्त से कोई भी राशन डीलर राशन वितरण नहीं करेगा।
बैठक में सभी राशन डीलरों ने एक शपथ पत्र के साथ पीओएस मशीनों को जमा करवाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें हैं-
- राशन विक्रेता को प्रति महीने 30 हजार रुपये मानदेय निश्चित किया जाए।
- गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत दी जाए, क्योंकि एफसीआई से आने वाले गेहूं का वजन कम होता है।
- पिछले 5-6 महीने से राशन विक्रेता का केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन नहीं मिला है।
- आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण करवाए गए गेहूं का कमीशन और ईकेवाईसी सीडिंग का महंताना भी दिया जाए।
- खाद्य सुरक्षा की सूची में राशन कार्ड और नए नाम जोड़ने का पोर्टल खोला जाए।
शहर सचिव शंकर लाल सैनी ने बताया कि राज्य सरकार से बकाया कमीशन दिलवाया जाए, अन्यथा 1 अगस्त से वितरण व्यवस्था को बंद करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और 30 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय की मांग पर क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी भी जानकारी सरकार से ली जाए।
इस बैठक में प्रदेश संघर्ष समिति सदस्य विक्रम सिंह राठौड़, भंवरलाल हालासर, मनोज भाकर, राजकुमार शर्मा, मदनलाल शर्मा, दुलाराम चौहान, हनुमान सारण, शंकरलाल सैनी, सहदेव, रामनिवास शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, राजू पंडित, बाबूलाल शर्मा, राजेंद्र सिंह, चरणप्रकाश, इनायत खान, महेंद्र नैन सहित बड़ी संख्या में राशन डीलर उपस्थित रहे।