नीमकाथाना : नीमकाथाना में एसएनकेपी कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर और दोनों तरफ फुटपाथ बनवाने की मांग को लेकर एसएफआई ने जिला कलेक्टर के नाम से प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि कॉलेज कमेटी के नेतृत्व में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य मांग यह है कि कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर या बैरिकेट्स लगाए जाएं, क्योंकि कॉलेज का मुख्य गेट स्टेट हाईवे पर खुलता है और वाहन तेज गति से गुज़रते हैं। इस वजह से आए दिन यहां पर सड़क हादसों का डर बना रहता है, कुछ दिनों पहले कॉलेज की छात्रा रेणू कुमावत का गेट के सामने दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था और गत दिनों पहले भी कॉलेज के सामने दुर्घटना गठित हुई, जिसमें भी एक छोटे बच्चे को चोट आई।
स्टूडेंट्स ने कहा कि दुर्घटना का खतरा हमेशा मंडराया रहता है। कॉलेज खेतड़ी मोड़ और संतोषी माता के मंदिर की तरफ है। सड़क के दोनों साइड फुटपाथ बनाए जाएं। जिससे स्टूडेंट्स को आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, क्योंकि स्टेट हाईवे होने की वजह से यहां से वाहन भी तेज गति में गुज़रते हैं और स्टूडेंट्स भी इसी मार्ग से गुज़रते हैं। ऐसे में दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं।
तहसील महासचिव साधना सिंघल ने कहा है कि समय रहते हुए जल्द से जल्दी मांगे पूरी नहीं होती हैं और समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो छात्र संगठन एसएफआई अन्य स्टूडेंट्स के साथ मिलकर कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा।
यह रहे मौजूद
इस दौरान मौजूद रहे जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील महासचिव साधना सिंघल, मयंक शर्मा, वीरेंद्र गुर्जर, रविन्द्र गुर्जर, प्रियंक कंवर, कृष्णा, भारती, प्रदीप शहीद कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।