किसान महासभा का धरना बीसवें दिन भी जारी, 29 जुलाई को शुरू होगी जनजागरण यात्रा, 31 जुलाई को लोयल में होगा पंचायत समिति खेतङी का किसान सम्मेलन
किसान महासभा का धरना बीसवें दिन भी जारी, 29 जुलाई को शुरू होगी जनजागरण यात्रा, 31 जुलाई को लोयल में होगा पंचायत समिति खेतङी का किसान सम्मेलन

लोयल-खेतड़ी : सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने एवं काटली नदी को पुनर्जीवित करने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का लोयल बस स्टैंड पर जारी अनिश्चितकालीन धरना बीसवें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता सुरेश बेरवाल ने की। धरने में तय किया कि 29 जुलाई को दस बजे धरना स्थल से जनजागरण यात्रा पंचायत समिति खेतङी के अधिकांश गांवों में जायेगी तथा 31 जुलाई को लोयल में पंचायत समिति स्तर का किसान सम्मेलन किया जावेगा।
धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड रोतास काजला, कामरेड हंसराम लांबा, ओमप्रकाश पूर्व जिला पार्षद, सुमेर सिंह, राजेंद्र शर्मा, सुरेश मेघवाल, कैलाश योगी, अजय सैन, धन सिंह, सुरेश बेरवाल, कैलाश सैनी, दयानंद मेघवाल, राजेंद्र नालपुर, नरेंद्र, मनोज, धर्मपाल, सुनिल आदि ने संबोधित किया ।