आमजन को समुचित सेवाएं मिले, अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को करें समुचित निर्वहन : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया जिले के मेलूसर में राजकीय विद्यालय तथा भादासर दिखनादा में पीएचसी का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार, सरदारशहर स्थित हरा-चारा केन्द्र में किया पौधरोपण

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिले के सरदारशहर के मेलूसर बीकान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा भादासर दिखनादा में पीएचसी का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को समुचित निर्वहन करें तथा आमजन को समुचित सेवाएं मिलें। आमजन की सुविधाओं के लिए समर्पित रहते हुए कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। चिकित्सा, बिजली, पानी आदि आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के साथ आमजन की शिकायतों का निस्तारण करें तथा आमजन की परेशानियों के प्रति संवेदनशीलता बरतें।
उन्होंने भादासर दिखनादा में पीएचसी के निरीक्षण के दौरान दवा उपलब्धता, चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, ओपीडी व दवा वितरण केन्द्र का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखीं। उपस्थिति जांच के दौरान पीएचसी में कुल 8 स्टाफ में से एमओआईसी डॉ प्रियंका सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुनील तिवाड़ी व डीईओ अशोक कुमार सहित 3 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। पीएचसी में मौजूद ग्रामीणों ने अस्पताल के स्टाफ की अनुपस्थिति की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को समुचित प्रबंधन करते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने तथा अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने पीएचसी परिसर व गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
विद्यालय का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
इसी क्रम में जिला कलक्टर सत्यानी ने सरदारशहर के मेलूसर बीकान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय तथा गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम जेईएन को बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
विद्यालय में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान नहीं होने की समस्या सामने आई। विद्यालय में टैंकर से ही पेयजल आपूर्ति की जा रही थी, जिस पर जिला कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए।
हरा-चारा केन्द्र में किया पौधरोपण
जिला कलक्टर सत्यानी ने सरदारशहर मुख्यालय पर बीकानेर रोड स्थित हरा-चारा केन्द्र में पौधरोपण किया तथा गौशाला समिति की व्यवस्थाएं देखी।
सत्यानी ने कहा कि हमें संकल्पित होकर प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का समुचित निर्वहन करना होगा। प्राकृतिक संसाधनों के अधिक दोहन से हमने मानवता के लिए ग्लोबल वार्मिंग जैसा खतरा खड़ा कर लिया है। अब वृक्षारोपण तथा प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से ही हम मानवता के अस्तित्व की कल्पना कर सकते हैं।
उन्होंने गौशाला समिति में संधारित गोवंश, गौवंश के लिए पेयजल व चारे तथा चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी ली।
पौधरोपण के दौरान सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा, तहसीलदार रतनलाल मीणा, डिस्कॉम एक्सईएन शशिकांत मीणा, पीएचईडी एईएन विजय सिंह, दीपक शर्मा, बनवारी लाल, सानिवि एक्सईएन लखमीचंद, जेईएन सीताराम, पवन कुमार पारीक, गिरधारीलाल पारीक, जगदीश जयसंगसरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।