[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजारो परिजनों ने गुरुपूर्णिमा पर गायत्रीशक्तिपीठ पर सामूहिक हवन में दी आहुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हजारो परिजनों ने गुरुपूर्णिमा पर गायत्रीशक्तिपीठ पर सामूहिक हवन में दी आहुति

हजारो परिजनों ने गुरुपूर्णिमा पर गायत्रीशक्तिपीठ पर सामूहिक हवन में दी आहुति

कोटा : युगऋषि आचार्य पं. राम शर्मा आचार्य के असंख्य सद साहित्य आज की युवा पीढ़ी के लिए है प्रेरणा पुंज -तुलसीराम शर्मा गुरुपूर्णिमा महोत्सव के साथ माँ गायत्री महामंत्र का अखंड जाप एवं भजन संध्या में का हुआ आयोजन विज्ञानं नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामूहिक नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हजारो परिजनों ने परम पूज्य गुरुदेव माँ गायत्री तपोनिष्ठ ओजस्वी पंडित राम शर्मा आचार्य के स्मरण एवं गुरु पूजन द्वारा महा गायत्री मन्त्र के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः वसुधेव कुटुंबकम की भावना के साथ आहुति दी।

मिडिया प्रवक्ता डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कोटा गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक तुलसीराम शर्मा ने यज्ञ की शुरुवात से पूर्व परम पूज्य गुरुदेव राम शर्मा के द्वारा लिखित सद साहित्य की आज के युवा पीढ़ी ,परिवार परिजनों हेतु महत्ता बताई और कहा की वैचारिक क्रांति संयम अनुशासनित सादगीपूर्ण जीवन से ही स्वयं परिवार समाज और राष्ट्र की उन्नति हो सकती है .भव्य गुरु पूर्णिमा आयोजन में राम भरोस शर्मा ,देवेश शर्मा ,रघुवीर शर्मा ने यज्ञ संचालन किया एवं विभिन्न सहयोगी टीम में गायत्री परिवार के सभी सेवा भावी सदस्य मौजूद रहे .गुरुपूर्णिमा की पूर्व दिवस पर शनिवार प्रातः काल छह बजे से लगातार बारह घंटे का माँ गायत्री महामंत्र का अखंड जाप रखा गया साथ ही भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमे परम पूज्य गुरुदेव एवं माँ गायत्री पर विभिन्न आध्यात्मिक भजनो की प्रस्तुति बीस से अधिक कलाकारों द्वारा की गई।

व्यवस्थापक तुलसी राम शर्मा ने दान सेवा समिति, भोजन समिति, जूता स्टेण्ड समिति, भोजन प्रसादी वितरण समिति, भजन संध्या समिति, कोष प्रबंधन समिति, यज्ञ हवन कुंड एवं मंदिर स्वछता, जल सेवा समिति एवं सम्पूर्ण आयोजन समिति, दीया टीम सेवा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी आगंतुक परिजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles