[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुरोत का बास गांव में 100 वर्षीय महला ने बरगद का पेड़ लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुरोत का बास गांव में 100 वर्षीय महला ने बरगद का पेड़ लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश

मुरोत का बास गांव में 100 वर्षीय महला ने बरगद का पेड़ लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : पर्यावरण को शुद्ध एवं हराभरा बनाने के लिए गांव मुरोत का बास में लगभग 100 वर्षीय बीरबल राम महला ने वृक्षारोपण कर युवाओं को पौधरोपण का संदेश दिया। महला की देखरेख में युवाओं की ओर से विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 से अधिक पेड़ वीर हनुमान मंदिर पोलाणा जोहड़ एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर लगाए गए एवं उनके संरक्षण व बचाव की जिम्मेदारी ली गई। महला परिवार के इस अभियान में नरेंद्र, मूलसिंह, मंदरूप सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र, वीरेंद्र, रविंद्र एवं छोटे बच्चों का भी सहयोग रहा।

Related Articles