[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में पीड़िता को धमका रहे थे हिस्ट्रीशीटर:पुलिस ने भरे बाजार परेड कराई, 2 पर दर्ज हैं 22 से ज्यादा मुकदमे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में पीड़िता को धमका रहे थे हिस्ट्रीशीटर:पुलिस ने भरे बाजार परेड कराई, 2 पर दर्ज हैं 22 से ज्यादा मुकदमे

जयपुर में पीड़िता को धमका रहे थे हिस्ट्रीशीटर:पुलिस ने भरे बाजार परेड कराई, 2 पर दर्ज हैं 22 से ज्यादा मुकदमे

जयपुर : पुलिस ने रविवार को दहशत फैलाने वाले और महिलाओं से अभद्रता करने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर और अन्य बदमाशों को बाजार में पैदल घुमाया। इस परेड के दौरान इन बदमाशों के सिर शर्म से झुके रहे। तीनों बदमाश खुद के द्वारा की गई घटनाओं में पीड़ित पक्ष व प्रत्यक्षदर्शियों को गवाही देने से रोकने के लिए दोबारा वारदात करने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में सभी उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने व बयान देने से भी कतरा रहे थे।

मामला जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके का है।

पुलिस को बदमाशों से जुड़ा धमकी का इनपुट मिला तो इनका खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तारी की। उसके बाद इलाके में इन बदमाशों की परेड कराई जिस से लोगों में इन के खिलाफ बयान देने की हिम्मत आए।

पीड़िता को बयान ना देने से धमका रहे थे

डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने बताया कि आरोपी मोहित उमरवाल निवासी नाहरी का नाका शास्त्रीनगर, अजय नायक निवासी शिवाजी नगर भट्टाबस्ती और अक्षय कुमार शर्मा निवासी दौलतपुरा बगवाड़ा को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोहित उमराव व अजय नायक के खिलाफ 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

एक जुलाई को पीड़ित राधा देवी को आरोपियों ने हथियार दिखाकर धमकाया था। वे आस पड़ोस में बार-बार धमकियां दे रहे थे कि उनके खिलाफ किसी ने रिपोर्ट देने की हिम्मत की या बयान देने का हौसला दिखाया तो अंजाम बुरा होगा। आरोपी मोहित के खिलाफ भट्टा बस्ती,मानसरोवर,मुहाना,अशोक नगर व शास्त्री नगर में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।वहीं अजय नायक के खिलाफ 10 मामले भट्टा बस्ती में दर्ज हैं। आरोपियों की परेड से आमजन में पुलिस को लेकर विश्वास बढा हैं,जिस के बाद लोग इन बदमाशों के खिलाफ बयान देने के लिए थाने आने लगे है।

Related Articles