जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सावन का पवित्र महीना सोमवार से शुरू हो रहा है। इस पवित्र महीने को लेकर भोले के भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। भोले के भक्त इस महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महीने में महीनेभर भोले की भक्ति की बयार बहेगी और शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूंजेंगे। शिवालियों में महीने भर भोले की भक्ति सहित विशेष धार्मिक आयोजन होंगे जिसको लेकर शिवालयों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। भक्त अपने-अपने हिसाब से भोले को रिझाने का प्रयास करेंगे।
शिवालियों में प्रतिदिन भक्तों की ओर से बिल्व पत्र, धतूरे ओर दूध से भोले का अभिषेक व पूजन किया जाएगा। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है जिसके चलते भक्तों की ओर से शिवालियों का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। शिवालयों में रोजाना धार्मिक आयोजन होंगे और दिनभर शिवालय भोले के जयकारों से गूंजेंगे ऐसे में संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहेगा।
रोज होगा भोले का अभिषेक
शिव मंदिरों में प्रतिदिन सुबह भोले का बिल्व पत्रों व धतूरे से अभिषेक किया जाएगा और शाम को मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। कस्बे के बड़ा मंदिर स्थित शिवालय, चूणा चौक स्थित शिवालय, बागवाला मोहल्ले में स्थित शिवालय, सुल्ताना रोड स्थित शिवालय ओर धोड़ी स्थित शिवालय में सावन के पवित्र महीने को लेकर भक्तों की ओर से आकर्षक सजावट की तैयारियां जोरों पर चल रही है।