साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू
साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ की ओर से साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की गई है। प्रथम सत्संग मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ करके किया गया। धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रवीण बासोतिया की अगुवाई में ओंमकार मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करके विश्व कल्याण व प्राणीमात्र के मंगल की कामना की गई।
कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, हिन्दू जागरण मंच के जिला संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, विश्व हिन्दू परिषद नवलगढ़ के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रवीण बासोतिया, धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख अनूप शर्मा, खण्ड व्यवस्था प्रमुख सीताराम घोड़ेला, महावीर व्यायामशाला शाखा के मुख्य शिक्षक पवन शर्मा, घूमचक्कर शाखा के मुख्य शिक्षक दीनदयाल स्वामी व परमेश्वर जांगिड़ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।