धरती मां के लिए मां की स्मृति में पौधारोपण निंरतर प्रगति पर
धरती मां के लिए मां की स्मृति में पौधारोपण निंरतर प्रगति पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर अपनी मां की स्मृति में धरती मां के लिए एक पेड़ अभियान निंरतर प्रगति पथ पर है। चारों तरफ पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ की गूंज सुनाई दे रही है पर्यावरण दिवस पर अलायंस क्लब द्वारा सैकड़ो पेड़ लगाकर अभियान की शुरूआत की गई। अलायंस क्लब मानव के अध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक सांखू निवासी श्रवण कुमार जाखड इस कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। आपने अपनी 40 साल की सरकारी नौकरी में शेखावाटी में करीब एक लाख पिचहतर हजार पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया है इस वर्ष 45000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखकर वे अपने खेत में पौधों की नस्ल तैयार कर रहे है। स्कूलों मौहल्लों गांवों में निःशुल्क वितरित करते है जो बहुत ही नेक कार्य है। उनकी गाड़ी में हर समय पौधे रहते है। वे दिल मे पौधारोपण का जूनून सवार रहता है हाल ही मे स्वतन्त्रता सेनानी समर्पित समाजसेवी व कुशल व्यवसायी स्व. मगराज पाटोदिया जन्म शताब्दी समारोह मे उनका शाॅल माला व प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया। पूरी शेखावाटी में उनका जगह जगह सम्मान हो चुका है। डीपीएस के निदेशक बनवारी लाल रणंवा ने भी अपनी संस्था द्वारा पांच हजार पौधो का वृक्षारोपण लक्ष्य ले रखा है राजस्थान के मंत्रियों द्वारा इसका शुभारंभ किया जा चुका है।
भामाशाह बाबूलाल तोषावड़ ने भी पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है और गायत्री विद्यापीठ ने डाॅ दयाशंकर जांगिड कृष्ण कुमार दायमा मुरली मनोहर चोबदार व स्टाफ द्वारा 1100 पौधे विद्यार्थियों को घर पर लगाने को बांटे तथा 150 का पौधारोपण किया। विद्यार्थियों का जुनून पौधारोपण के लिए देखने लायक था। नगरपालिका द्वारा कई जगह हजारों पौधे लगाये जा चुके है तथा निरंतर जारी है। सब्जी मंडी परिसर में नवलगढ के एसडीएम जयसिंह के मुख्य आतिथ्य में 1000 पौधारोपण हुआ। पोदार काॅलेज मे भी 500 पौधे लगाये गये। जांगिड फार्म हाउस डूण्डलोद में भी सैकड़ो पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा बनाने में सहयोग किया है।
न्यू शेखावाटी शिक्षण संस्थान में सैकड़ो बच्चो को पौधे बांटे गये। राजस्थान शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग ने भी हर स्कूल व संस्था ने पौधारोपण लिये कमर कस ली है। नवलगढ आरएसएस ने भी सभी लोगो से घर घर में एक पेड़ लगाने की अपील की है। वैश्य समाज सुधार समिति नवलगढ ने भी हजारो पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। इसी प्रकार जोहड की ढाणी में मोहनलाल व फूलचंद सैनी द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण किया जाता है। नवलगढ की सामाजिक संस्थाए पत्रकार व कवि साहित्यकार भी मुक्तिधाम व अन्य स्थानों पर पौधारोपण में सहयोग कर रहे है। गांवो के सरपंच भी इस कार्य मे ंकिसी से कम नहीं है। इसी प्रकार यह अभियान चलता रहेगा तो शेखावाटी हरियाली से आच्छादित हो जायेगी। डाॅ जांगिड ने अपने संदेश मे बताया कि पेड़ हमे सदैव देते ही है हमें उनको लगाकर वृक्षों की रक्षा करनी चाहिये। पेड़ हमें आक्सीजन देते है फल फूल सब्जी औषधि लकड़ी इंधन छाया पशु पक्षियों का आवास व चारा आदि प्रदान कर पर्यावरण की रक्षा भी करते है। पूरी दुनिया में धरा का तापमान बढ़ रहा है इसकी वजह से बाढ़ अतिवृष्टि अनावृष्टि होती है तथा गर्मी से लोग मौत के शिकार हो रहे है तापमान को संतुलित करने को हरियाली जरूरी है इसी से समय पर बरसात होगी। हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिये।