चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने नाबालिग को किया रेस्क्यू:पिता और चाचा पर 3 लाख रुपए में बेचने का आरोप, सखी सेंटर में भेजा
चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने नाबालिग को किया रेस्क्यू:पिता और चाचा पर 3 लाख रुपए में बेचने का आरोप, सखी सेंटर में भेजा

चुरू : चाइल्ड हेल्पलाइन चूरू की टीम ने सांडवा पुलिस के साथ मिलकर एक नाबालिग का रेस्क्यू किया है। टीम ने चूरू के चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लेकर आ गई। नाबालिग के पिता और चाचा ने नाबालिग को बेचने के लिए तीन लाख रुपए में सौदा कर लिया था। नाबालिग की मां ने इसकी सूचना चाइड हेल्पलाइन को दी थी। बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को वन स्टॉप सखी सेंटर में रहने का आदेश दिया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि यह मामला सांडवा थाना के गांव अमरसर का है। चाइल्ड हेल्पलाइन नाबालिग की मां की सूचना पर उसके गांव पहुंची थी। जहां सामने आया कि नाबालिग के पिता और चाचा ने नाबालिग को बेचने के लिए तीन लाख रुपए में सौदा कर लिया था। जिसकी भनक 15 वर्षीय नाबालिग को लग गई। जिसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। मां ने इसकी सूचना चाइल्प हेल्पलाइन को दी। जिस पर टीम ने सांडवा पुलिस के साथ मिलकर नाबालिग का उसके घर से रेस्क्यू किया है। जहां से नाबालिग को सांडवा थाना लाया गया।
नाबालिग के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन चूरू ऑफिस लाया गया। जहां पर काउंसलर वर्षा कंवर ने नाबालिग की काउंसलिंग की। जिसमें सामने आया कि उसके पिता और चाचा मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते थे। जो नाबालिग को किसी अनजान व्यक्ति को तीन लाख रूपए में बेचने की फिराक में थे। नाबालिग से की गई काउंसलिंग में सामने आया कि पिता के द्वारा तीन लाख रुपए में सौदा लगभग तय हो गया था। जिसकी भनक नाबालिग को लग गई। उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। मां ने यह सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी।
जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया- नाबालिग से गहनता के साथ काउंसलिंग की जा रही है। इसके साथ ही शुक्रवार दोपहर नाबालिग का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जहां से उसको बाल कल्याण समिति पेश किया गया। जहां से नाबालिग को वन स्टॉप सखी सेंटर चूरू में रहने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, सुभाष कुमार, रविंद्र सिंह, कैस वर्कर निखिल सिंह, अमन छापरवाल व रूपेंद्र सिंह रिड़खला आदि ने सहयोग किया।