[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में मातमी धुन पर निकाले ताजिए:युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, अधिकारियों का किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में मातमी धुन पर निकाले ताजिए:युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, अधिकारियों का किया स्वागत

उदयपुरवाटी में मातमी धुन पर निकाले ताजिए:युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, अधिकारियों का किया स्वागत

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को पुरानी मस्जिद से ताजिए निकाले। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोगों, अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। जानकारी के अनुसार ताजिए का जुलूस पुरानी मस्जिद से शुरू हुआ, जो बिछात होते हुए शाम 5 बजे गोपीनाथ जी मंदिर के नजदीक पहुंचा। जहां ताजिया कमेटी की ओर से उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी, तहसीलदार भीमसेन सैनी, थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़, नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, उपाध्यक्ष ररुकसाना बानो, पार्षद अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, माहिर खान, राजेंद्र प्रसाद मारवाल, दौलत राम सैनी, पूर्व चेयरमैन रामलाल सैनी, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, ताजिएदार कुरड़ा खां चोपदार, हनीफ कच्छावा, बाबूदीन काजी, जमील नागोरी, जमील मुगल, रफीक मणियार, श्रीराम अखाड़ा के खलीफा अब्दुल रज्जाक कच्छावा, खलीफा यासीन बिसायती, ईस्माइल मुगल, नासिर काजी आदि को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। दस्तारबंदी के बाद दांड-पट्टे के करतब दिखाए गए।

यहां से मातमी धुन के साथ ताजिए का जुलूस बिसायतियों का मोहल्ला, डाक घर, टोडीमुंडा बालाजी, नई मस्जिद, शाकंभरी गेट, पुलिस थाना के नजदीक पहुंचा। थोड़ी देर करतब आदि दिखाने के बाद जुलूस घूमचक्कर होते हुए कर्बला पहुंचा। वहां परंपरा के अनुसार ताजिए को दफना दिया गया।

नगर पालिका की ओर से कार्यक्रम के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई। इस मौके पर अमित अली कच्छावा, बाबू लोहार, अजीज नागोरी, अकरम मुगल, चांद मणिहार, मोबिन काजी, संदीप मारवाल, अब्दुल मुगल, सोहेल कच्छावा, इकरामुद्दीन, अनीस कुरैशी, शब्बीर कामख्यानी, खलील बिसायती, यासीन मणियार, शब्बीर मंसूरी, फारूक कुरैशी आदि मौजूद थे।

Related Articles