नीमकाथाना में कलेक्ट्रेट में होगी जनसुनवाई:कलेक्टर बोले-समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण, अधिकारियों को दिए जाएंगे निर्देश
नीमकाथाना में कलेक्ट्रेट में होगी जनसुनवाई:कलेक्टर बोले-समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण, अधिकारियों को दिए जाएंगे निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आमजन की समस्या को सुनने और समाधान करने के लिए गुरुवार को 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई होगी। सीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर शरद मेहरा आमजन की समस्याओं को सुनेंगे। कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि शिकायतकर्ताओं और परिवादियों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देंगे। संवेदनशील वातावरण में जन समस्याओं का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है, ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आने वाली विभिन्न परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाएगी।